पुलिस ने गैर जमानती वारंटी को किया गिरफ्तार जौनपुर। रामपुर थाना पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है पुलिस टीम ने गैर जमानती वारंटी सूरज दुबे प...
पुलिस ने गैर जमानती वारंटी को किया गिरफ्तार
जौनपुर। रामपुर थाना पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है पुलिस टीम ने गैर जमानती वारंटी सूरज दुबे पुत्र प्रवेश दुबे निवासी गोपालापुर को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
गिरफ्तारी गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक नरेंद्र नाथ मिश्रा का0 प्रदीप यादव गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया गया। रामपुर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह चलता रहेगा अपराध पर शख्त और जनता के प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे।

COMMENTS