ट्रक की चपेट में आने से 24 वर्षीय युवक की मौत सड़कों पर मौत का वारंट लेकर दौड़ रहे भारी वाहनें तामीर हसन शीबू जौनपुर रात होते ही शहर की स...
ट्रक की चपेट में आने से 24 वर्षीय युवक की मौत
सड़कों पर मौत का वारंट लेकर दौड़ रहे भारी वाहनें
तामीर हसन शीबू
जौनपुर रात होते ही शहर की सड़कों से हर दिन सैकड़ों की संख्या में भारी वाहन गुजरती है।
जानकारी जिला प्रशासन से लेकर यातायात विभाग के अधिकारियों तक है, लेकिन इस पर रोक लगाने की किसी भी तरह की पहल नहीं की जा रही है।बीती रात लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया में ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक स्कूटी सवार को पीछे से टककर मार दी।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई।
रविवार की देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र के ख्वाजा दोस्त सिपाह निवासी राम प्रताप सेठ 24 (वर्ष) अपनी स्कूटी क्रमांक यूपी 50 बीवाई 8538 से कुत्तुपुर से वैवाहिक कार्यक्रम मे शामिल होकर रात लगभग 1 बजे अपने घर आ रहा था
पचहटिया स्थित हुंडई एजेंसी के सामने विपरीत दिशा से एक ट्रक क्रमांक यूपी 63 एटी 4822 के चालक ने बिना लाइट इंडिकेटर व संकेतक दिए अचानक ट्रक बैक करने लगा और मृतक की स्कूटी को ज़ोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को जिला अस्पताल ले जाएगा जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया इ
सकी सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया
COMMENTS