जननी सुरक्षा योजना में घोटाला: जौनपुर की सीएमओ डॉ. लक्ष्मी का प्रमोशन रोका, कई डॉक्टरों पर गिरी गाज तामीर हसन शीबू जौनपुर ।उत्तर प्रदेश के ...
जननी सुरक्षा योजना में घोटाला: जौनपुर की सीएमओ डॉ. लक्ष्मी का प्रमोशन रोका, कई डॉक्टरों पर गिरी गाज
तामीर हसन शीबू
जौनपुर।उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में भारी गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ है। केंद्र सरकार की जननी सुरक्षा योजना के तहत हुए फर्जी भुगतानों और वित्तीय अनियमितताओं के मामले में सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कई चिकित्साधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई की जद में जौनपुर की वर्तमान मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. लक्ष्मी भी आ गई हैं, जिनकी तीन वेतन वृद्धि स्थायी रूप से रोक दी गई है।
डॉ. लक्ष्मी पर भदोही में सीएमओ रहते हुए वर्ष 2017 से 2021 के बीच जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को अनियमित रूप से भुगतान कराने और चिकित्सकीय सामग्री की खरीद में घपले का आरोप है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा कराए गए ऑडिट में अनियमितता की पुष्टि होने के बाद मामले की जांच कराई गई। जांच में यह पाया गया कि डॉ. लक्ष्मी ने जांच के दौरान आवश्यक अभिलेख तक मुहैया नहीं कराए और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर शासन ने यह कार्रवाई की है।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “मनमानी करने वाले किसी भी चिकित्साधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे तबादले पर हों या रिटायर हो चुके हों, अनियमितता और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तय है।”
सरकार के इस रुख को स्वास्थ्य विभाग में सुधार की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। साथ ही यह स्पष्ट संकेत है कि जवाबदेही से बचने की कोई गुंजाइश अब नहीं रहेगी।
COMMENTS