सोशल मीडिया पर वायरल हुई असलहे के साथ दबंग की तस्वीर, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल तामीर हसन शीबू जौनपुर । जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ल...
सोशल मीडिया पर वायरल हुई असलहे के साथ दबंग की तस्वीर, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर गांव का एक दबंग युवक मकदून सोनकर पुत्र सूरत सोनकर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही एक तस्वीर को लेकर चर्चा में है। वायरल तस्वीर में युवक खुलेआम अवैध असलहे का प्रदर्शन करता नजर आ रहा है, जो कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
बताया जा रहा है कि उक्त दबंग सोशल मीडिया पर अपना खौफ कायम करने और लोगों में भय फैलाने के उद्देश्य से इस तरह की तस्वीरें साझा कर रहा है। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि वह बेधड़क असलहे के साथ पोज दे रहा है, जैसे उसे पुलिस प्रशासन का कोई भय ही नहीं है।
यह घटना जहां एक ओर कानून व्यवस्था की पोल खोल रही है, वहीं दूसरी ओर जलालपुर थाना पुलिस की निष्क्रियता पर भी सवालिया निशान लगा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खुलेआम घूम रही है, तो पुलिस को अब तक इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी।
गौरतलब है कि जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। लेकिन जलालपुर थाना क्षेत्र में इस तरह के दबंगों की खुलेआम गतिविधियां उन प्रयासों को चुनौती देती नजर आ रही हैं।
अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में कब तक कार्रवाई करता है और क्या ऐसे असलहा लहराने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो पाती है या नहीं।
COMMENTS