अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत, परिजनों में कोहराम जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी रोड स्थित दिलावरपुर रेलवे फाटक के समीप...
अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत, परिजनों में कोहराम
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी रोड स्थित दिलावरपुर रेलवे फाटक के समीप सोमवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मृतक की पहचान काजीकोट मोहल्ला, मड़ियाहूं नगर पंचायत निवासी मनोज प्रजापति (45 वर्ष) पुत्र रमाशंकर प्रजापति के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मनोज सोमवार रात करीब 10:30 बजे दिलावरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पैदल जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाने लाई, इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मंगलवार सुबह परिजन कोतवाली पहुंचे, जहां पंचनामा की कार्रवाई पूरी की गई।
मृतक के भाई विनोद प्रजापति ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उनका भाई मानसिक रूप से कमजोर था और वह दिलावरपुर क्रॉसिंग के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 281 व 106 के तहत अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों के अनुसार, मृतक की शादी करीब 15 वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद उनकी पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई थी। इस हादसे के बाद परिवार में शोक की लहर है।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन और चालक की तलाश में जुटी हुई है।

COMMENTS