जमीयत उलेमा हिन्द ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन जौनपुर। जमीयत उलेमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष के निर्देश पर, जमीयत उलेमा के एक प्रतिनिधिमंडल...
जमीयत उलेमा हिन्द ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। जमीयत उलेमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष के निर्देश पर, जमीयत उलेमा के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला जौनपुर के डीएम, एसडीएम और अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से मुलाकात की और एक ज्ञापन प्रस्तुत किया। इसमें मांग की गई कि वक़्फ़ जायदाद अभी 20 प्रतिशत भी अपलोड नहीं हो सकी है और उम्मीद पोर्टल वेबसाइट या तो बिल्कुल नहीं चलता या बहुत धीरा चल रहा है। फॉर्म 37 प्राप्त करने में बहुत कठिनाई हो रही है, इसलिए संबंधित अधिकारियों से अनुरोध किया जाए कि अपलोडिंग का समय और 6 महीने बढ़ाया जाए।
इस प्रतिनिधिमंडल में जमीयत उलेमा जौनपुर के जिला अध्यक्ष वसीम अहमद शेरवानी, जमीयत उलेमा शहर जौनपुर के सदस्य इंजीनियर हाजी मोहम्मद असलम, शम्स तबरेज, जामिया शेख असद मदनी तारापुर टकीया जौनपुर, नुरुल हसन, डॉ. रज़ी अख्तर, डिप्टी डायरेक्टर अल मदनी पब्लिक स्कूल, मसीहुज्जमा साहब प्रिंसिपल अल मदनी पब्लिक स्कूल, एडवोकेट नियाज़ ताहिर शेखू, अनवारूल हक़ गुड्डू और इश्तियाक हसन आदि शामिल थे।

COMMENTS