श्रम संहिताओं और SPE एक्ट समाप्ति के विरोध में UPMSRA जौनपुर का प्रदर्शन, पीएम को सौंपा ज्ञापन जौनपुर। अखिल भारतीय संगठन फेडरेशन ऑफ मेडिकल ...
श्रम संहिताओं और SPE एक्ट समाप्ति के विरोध में UPMSRA जौनपुर का प्रदर्शन, पीएम को सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। अखिल भारतीय संगठन फेडरेशन ऑफ मेडिकल ऐंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FMRAI) और राज्य संगठन उत्तर प्रदेश–उत्तराखंड मेडिकल ऐंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन (UPMSRA) के आह्वान पर आज दिनांक 24 नवंबर 2025 को UPMSRA जौनपुर इकाई ने जिला मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
संगठन ने मजदूर विरोधी बताई जा रही 4 नई श्रम संहिताओं के लागू किए जाने और सेल्स प्रमोशन एम्प्लॉइज एक्ट 1976 (SPE Act 1976) को समाप्त करने के निर्णय का कड़ा विरोध जताया। प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
राज्य कमेटी सदस्य अजय चौरसिया ने श्रम संहिताओं के प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि नई श्रम कोड्स से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव समेत लाखों श्रमिकों के अधिकार कमजोर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि SPE एक्ट को हटाकर सेल्स प्रमोशन कर्मचारियों को बंधुआ मजदूर जैसा परिवेश देने की कोशिश की जा रही है, जिसके खिलाफ संगठन प्रदेश भर में आंदोलन कर रहा है।
सभा की अध्यक्षता मनोज कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम में संगठन के सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और 50 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे। इसके साथ ही सीटू के जिला सचिव किरण शंकर रघुवंशी ने भी प्रदर्शन में भाग लेकर समर्थन दिया।
संगठन ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने श्रमिकों के अधिकारों पर हो रहे अतिक्रमण को नहीं रोका, तो आंदोलन को आगे और तेज किया जाएगा।

COMMENTS