बैनर विवाद से बिगड़ा माहौल, दो समितियों के युवकों में भिड़ंत, नौ हिरासत में जौनपुर, जफराबाद । स्थानीय कस्बे में गुरुवार की रात दुर्गा प्रति...
बैनर विवाद से बिगड़ा माहौल, दो समितियों के युवकों में भिड़ंत, नौ हिरासत में
जौनपुर, जफराबाद। स्थानीय कस्बे में गुरुवार की रात दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया। कस्बे की दो दुर्गा पूजा समितियों के युवकों के बीच बैनर फाड़ने को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर हंगामा होने लगा।
सूत्रों के मुताबिक, एक समिति के लोग प्रतिमा लेकर शक्ति कुंड विसर्जन स्थल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर दूसरे पक्ष के युवकों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लगा बैनर फाड़ दिया। इस घटना से मौके पर भगदड़ मच गई और दोनों समितियों के युवक भिड़ गए।
प्रत्यक्षदर्शी अरविंद यादव ने बताया कि “जैसे ही बैनर फाड़ा गया, दोनों ओर से युवक भड़क गए। कुछ देर के लिए ऐसा लगा कि माहौल हाथ से निकल जाएगा, लोग इधर-उधर भागने लगे।” वहीं एक अन्य स्थानीय दुकानदार मोहम्मद राशिद ने कहा कि “विसर्जन का माहौल हमेशा शांतिपूर्ण रहता है, लेकिन इस बार पुरानी रंजिश ने मामला बिगाड़ दिया। पुलिस समय पर पहुंच गई, वरना स्थिति और खराब हो सकती थी।”
मामले की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद थानाध्यक्ष रमेश कुमार तथा प्रशिक्षु सीओ शुभम वर्मा भी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और समझाइश के बाद माहौल शांत कराया गया।
सीओ शुभम वर्मा ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से कुल नौ युवकों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है। पुलिस की सक्रियता से देर रात प्रतिमाओं का विसर्जन शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा सका।
COMMENTS