"साल्वेशन की शाम, सेनाओं के नाम" शौर्य और सेवा का संगम बना जौनपुर का साल्वेशन हॉस्पिटल ECHS योजना के तहत साल्वेशन हॉस्पिटल ने ...
"साल्वेशन की शाम, सेनाओं के नाम" शौर्य और सेवा का संगम बना जौनपुर का साल्वेशन हॉस्पिटल
ECHS योजना के तहत साल्वेशन हॉस्पिटल ने उठाया देश के वीर सपूतों की सेहत की जिम्मेदारी
जौनपुर में सेना के जवानों के लिए शुरू हुई निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी रहे साक्षी
जौनपुर:- बुधवार की शाम जनपद के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बन गई, जब साल्वेशन हॉस्पिटल ने अपने प्रांगण में “साल्वेशन की शाम, सेनाओं के नाम” शीर्षक से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य था उन वीर सैनिकों को नमन करना जिन्होंने देश की सीमाओं पर डटे रहकर भारत की अखंडता की रक्षा की है। इसी के अंतर्गत साल्वेशन हॉस्पिटल ने ECHS (Ex-Servicemen Contributory Health Scheme) का भव्य उद्घाटन किया, जिसके माध्यम से अब हमारे देश के पूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर इस ऐतिहासिक योजना का शुभारंभ किया। उनके साथ मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया, अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) अजय कुमार अंबष्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह और एसपी सिटी जौनपुर श्री आयुष श्रीवास्तव (आईपीएस) मौजूद रहे।
इन सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि साल्वेशन हॉस्पिटल ने समाज और देश के वीर सपूतों के लिए जो कदम उठाया है, वह न केवल जौनपुर बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक प्रेरणादायी उदाहरण है।
कारगिल से लेकर सीमाओं तक देश का मान बढ़ाने वाले हुए सम्मानित
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल मनोज सिंह, कर्नल एल.के. प्रसाद, कर्नल आर.बी. सिंह, कर्नल आलोक सिंह धर्मराज ने संयुक्त रूप से की।
इस मौके पर कारगिल युद्ध जैसे कठिन मोर्चों पर देश की विजय में योगदान देने वाले जांबाज़ सैनिकों को साल्वेशन हॉस्पिटल द्वारा सम्मानित किया गया।
मंच पर मौजूद सभी सैनिकों को सम्मानचिह्न, अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया गया।
पूरे समारोह में उपस्थित लोगों की आँखें उस वक्त नम हो गईं जब एक-एक कर मंच पर बुलाए गए पूर्व सैनिकों ने अपने युद्ध के अनुभव साझा किए और कहा — "आज हमें लगा कि हमारे बलिदान को सच में समाज ने याद रखा है।
साल्वेशन हॉस्पिटल के एमडी व फिजिशियन डॉ. विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि ECHS का उद्घाटन केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सेना के प्रति समर्पण और सम्मान की सजीव भावना है।
उन्होंने कहा कि ECHS के तहत हमारा अस्पताल गुरुवार से पूरी तरह सेवाएं देना शुरू कर चुका है। यह सुविधा देश के पूर्व सैनिकों के लिए पूरी तरह निःशुल्क है। जहाँ अन्य लोग व्यावसायिक दृष्टि से बड़े शहरों या विदेशों में अस्पताल खोलते हैं, वहीं हमने अपने ही जनपद कंधरपुर, मुरादगंज, जौनपुर को चुना ताकि यहाँ के लोगों को घर पर ही उत्कृष्ट इलाज मिले।
डॉ. विवेक ने आगे कहा कि साल्वेशन हॉस्पिटल में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं, अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों और प्रशिक्षित स्टाफ की पूरी व्यवस्था है।
हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक, न्यूरोलॉजी, गायनी, पीडियाट्रिक्स, फिजियोथेरेपी, पैथोलॉजी सहित हर विशेषज्ञता से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध हैं, हमारा मकसद इलाज बेचना नहीं, बल्कि सेवा देना है। यह अस्पताल मुनाफे के लिए नहीं, मानवीय सेवा के लिए बना है।
साल्वेशन हॉस्पिटल की डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अब जौनपुर के लोगों को इलाज के लिए वाराणसी, लखनऊ या दिल्ली भागने की ज़रूरत नहीं है। साल्वेशन हॉस्पिटल में अत्याधुनिक तकनीक और विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद हैं। हम अपने जनपद के हर व्यक्ति की सेवा निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे।
उन्होंने आगे बताया कि इस योजना के तहत सेना के जवानों के लिए पूर्ण रूप से निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। हमारे देश के जवान सीमाओं पर इसलिए तैनात रहते हैं ताकि हम अपने घरों में चैन से सो सकें। इसलिए उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारा कर्तव्य है। यही भावना साल्वेशन हॉस्पिटल को प्रेरित करती है।
इस पूरे कार्यक्रम के आयोजक और साल्वेशन हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक श्री प्रतीक श्रीवास्तव ने कहा — हमारे देश के जवान सबसे पहले हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। इसलिए साल्वेशन हॉस्पिटल ने निर्णय लिया है कि ECHS के तहत सभी पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों का इलाज पूरी तरह से मुफ्त किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि साल्वेशन हॉस्पिटल को इस स्तर पर खड़ा करने के पीछे एक ही लक्ष्य रहा — जनपदवासियों को सर्वोत्तम इलाज घर पर उपलब्ध कराना। हमारे अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण, 24×7 आपात सेवा, एक्सपर्ट डॉक्टर और मानवता की भावना से भरे स्टाफ मौजूद हैं। हम जौनपुर को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक आदर्श जनपद बनाना चाहते हैं। हमारे जनपदवासी एक बार हमारी सेवाओं को अवसर अवश्य दें, हम उन्हें निराश नहीं करेंगे।
कार्यक्रम में गूंजा सम्मान और गर्व का स्वर
इस मौके पर साल्वेशन परिवार के रूबी श्रीवास्तव, नितिन सिंह, साधना सिंह, प्रनव यादव, बीरबल यादव, पवन यादव और विशाल यादव सहित जनपद के अनेक अतिथिगण व सम्मानितगण शामिल रहे।
पूरे आयोजन के दौरान देशभक्ति गीतों, सम्मान समारोह और दीप प्रज्वलन से पूरा माहौल राष्ट्रभक्ति से सराबोर रहा। अंत में उपस्थित अधिकारियों और अतिथियों ने साल्वेशन हॉस्पिटल की टीम को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह पहल समाज में स्वास्थ्य सेवा और संवेदना का नया अध्याय खोलेगी।
जनपद जौनपुर के लिए मील का पत्थर साबित होगा साल्वेशन हॉस्पिटल
“साल्वेशन की शाम, सेनाओं के नाम” के इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि जब सेवा भावना, चिकित्सा और राष्ट्रभक्ति एक साथ आती हैं, तो समाज में परिवर्तन अवश्य होता है। ECHS योजना के शुभारंभ से न केवल देश के पूर्व सैनिकों को राहत मिलेगी, बल्कि जौनपुर जनपद अब चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में भी अग्रणी जनपदों में शामिल हो जाएगा।
COMMENTS