लग्जरी गाड़ियों पर फर्जी विधानसभा स्टिकर हूटर का भौकाल, जल्द हटेंगे सभी पास और काली फिल्म यातायात पुलिस तामीर हसन शीबू जौनपुर। लग्जरी गाड़...
लग्जरी गाड़ियों पर फर्जी विधानसभा स्टिकर हूटर का भौकाल, जल्द हटेंगे सभी पास और काली फिल्म यातायात पुलिस
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। लग्जरी गाड़ियों पर विधानसभा सचिवालय का स्टीकर लगाकर सड़क पर रौब झाड़ने का चलन तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि कई वाहन मालिक विधायक या उनके रिश्तेदार होने का हवाला देकर गाड़ियों पर हूटर और विधानसभा सचिवालय का स्टीकर चस्पा कर भौकाल कायम रखते हैं।
असलियत यह है कि इन गाड़ियों का न तो विधानसभा से कोई वास्ता है और न ही सचिवालय से, लेकिन फिर भी शहर और हाईवे पर धड़ल्ले से दौड़ रही हैं। लोगों के बीच यह स्टीकर और हूटर अब महज़ पहचान नहीं, बल्कि स्टेटस सिंबल बन चुके हैं।
इस पूरे मामले पर पुलिस प्रशासन ने भी सख़्ती दिखानी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे वाहन मालिकों पर लगातार नज़र रखी जा रही है और फर्जी स्टिकर एवं हूटर लगे वाहनों के खिलाफ चालान से लेकर ज़ब्ती तक की कार्रवाई की जाएगी।
यातायात पुलिस ने कुछ दिन पहले ही जेसीज चौराहा पर अभियान चलाते हुए कई लग्जरी गाड़ियों से ब्लैक फिल्म, हूटर और विधानसभा सचिवालय के फर्जी पास उतरवाए। इस संबंध में यातायात प्रभारी सुशील मिश्रा ने बताया कि अभियान लगातार जारी है और जल्द से जल्द सभी गाड़ियों से हूटर, काली फिल्म और विधानसभा का फर्जी पास उतरवा दिया जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे वाहन चालक अक्सर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हैं और पुलिस भी कई बार कार्रवाई से कतराती दिखती है। लोगों की मांग है कि फर्जी स्टीकर और हूटर पर पूरी तरह रोक लगे, ताकि आम जनता को सड़कों पर होने वाली परेशानी से निजात मिल सके।
COMMENTS