रावण का पुतला दहन होते ही जय श्री राम की हुई गूंज रामपुर का प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक विजय दशमी का मेला सम्पन्न रामपुर जौनपुर। नगर पंचायत ...
रावण का पुतला दहन होते ही जय श्री राम की हुई गूंज
रामपुर का प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक विजय दशमी का मेला सम्पन्न
रामपुर जौनपुर। नगर पंचायत रामपुर में विजय दशमी का मेला बहुत ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ। शनिवार की देर शाम रावण का पुतला दहन होते ही पूरा मेला क्षेत्र जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा । मेले में आये बच्चों ने झूला आदि का जमकर लुत्फ़ उठाया।
काफी दूर तक में प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक रामपुर केविजय दशमी का मेला अपना अलग ही पहचान रखती है । रामपुर हनुमान मंदिर के पास मेला मैदान में लगने वाले मेले में काफी दूर तक के लोगों का सहभागिता रहती है । मेले के चारों तरफ पुलिस चक्रमण करती रही।
बाजार क्षेत्र में भ्रमण करने के पश्चात रामरथ को मेला मैदान तक ले जाया जाता है।रामरथ के झांकी के साथ क्षेत्र के लोग साथ -साथ चलते हुए मेला मैदान तक ले गये। जहां पर भगवान राम और लंका के राजा रावण के बीच युद्ध मे रावण का वध करने के पश्चात रावण का पुतला दहन हुआ । रावण का पुतला दहन होते ही पूरा मेला मैदान क्षेत्र जयश्री राम के जयकारे से गूंज उठा । यह मेला असत्य पर सत्य की जीत पर लगने वाली मेला हर किसी के लिए ख़ास होती है । मेले में भारी भीड़ देखने को मिली। इस मौके पर लोग अलग- अलग व्यंजनों का जमकर लुत्फ़ उठाते दिखे। रामरथ के साथ थानाध्यक्ष रामपुर विनोद कुमार अपने सहयोगियों के साथ चल रहे थे।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद जायसवाल भोरिक सोनकर, महेंद्र जायसवाल, निरंजन उपाध्याय हिप्पी जायसवाल, पीयूष बरनवाल, , अशोक दूबे,शंकर गुप्ता, राजशेखर , दीपक जायसवाल विशाल दुबे विपिन दुबे अमित श्रीवास्तव अमित चौरसिया अरविंद गौतम भारी संख्या में लोग शामिल रहे ।
COMMENTS