मेडिकल स्टोर संचालक की लापरवाही से मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम दो पर मुकदमा दर्ज तामीर हसन शीबू जौनपुर। थाना तेजीबाजार क्षेत्र के...
मेडिकल स्टोर संचालक की लापरवाही से मासूम की मौत, परिजनों में मचा कोहराम दो पर मुकदमा दर्ज
तामीर हसन शीबू
जौनपुर।थाना तेजीबाजार क्षेत्र के हैदरपुर बाजार में एक आठ वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, हैदरपुर निवासी एक परिवार का छोटा बच्चा अचानक बीमार पड़ गया। परिजन उसे प्राथमिक इलाज के लिए स्थानीय मेडिकल स्टोर संचालक के पास लेकर पहुंचे, जहां संचालक ने दवा देने के साथ इंजेक्शन भी लगाया।
बताया जाता है कि इंजेक्शन लगने के कुछ ही देर बाद बच्चे की तबीयत और बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन उसे जौनपुर जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही तेजीबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक और एक अन्य डॉक्टर के विरुद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आतिश कुमार सिंह ने बताया कि, “घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस बल भेजा गया था। परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।”
घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है और स्थानीय लोग मेडिकल स्टोर संचालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
COMMENTS