पिक-अप ने खेतासराय क्रॉसिंग गेट का बूम तोड़ा गेटमैन ने स्लाइडिंग बूम गिराकर स्टेशन से गुज़ारी ताप्तीगंगा प्राथमिकी दर्ज कर ड्राइवर को आरपीएफ़...
पिक-अप ने खेतासराय क्रॉसिंग गेट का बूम तोड़ा
गेटमैन ने स्लाइडिंग बूम गिराकर स्टेशन से गुज़ारी ताप्तीगंगा
प्राथमिकी दर्ज कर ड्राइवर को आरपीएफ़ ने किया गिरफ्तार
खेतासराय(जौनपुर)। उत्तर रेलवे लखनऊ वाया वाराणसी- अयोध्या रेल प्रखण्ड के खेतासराय रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार की दोपहर एक पिकअप वाहन ने क्रॉसिंग गेट को धक्का देकर क्षतिग्रस्त कर आगे बढ़ गया । आननफानन में गेट मैन ने स्लाइडिंग बूम गिराकर जौनपुर से आ रही ताप्ती गंगा को गुज़ारा । आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन चालक को हिरासत में ले लिया ।
बताया जाता है कि स्टेशन मास्टर सुरेश यादव ने 12: 37 मिनट पर 19045 ताप्तीगंगा के गुज़रने की जानकरी गेट मैन 55 एसपीएल को दी । जिस पर उसने उक्त क्रॉसिंग को बंद कर दिया ।
अचानक दीदारगंज मार्ग (उत्तरी) की तरफ़ से एक मिनी पिकअप बूम को धक्का देते हुए पूर्वी बूम को क्षतिग्रस्त कर आगे निकल गई । जिससे मौक़े पर हडक़म्प मच गया । वाराणसी रुट से जौनपुर होकर शाहगंज जा रही ताप्ती गंगा के सिग्नल होने के चलते गेटमैन ने तुरंत स्लाइडिंग बूम गिराकर गेट बंद कर दिया । यहाँ से उक्त एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरने के बाद महकमा ने राहत की सांस ली । सूचना पाकर पहुँची आरपीएफ़ पुलिस टीम ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर अन्य आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है ।
आरपीएफ़ प्रभारी सुनील कुमार दिवाकर ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है । आरोपी मझौरा निवासी मो फैज़ान को गिरफ़्तार कर आवशयक कार्यवाही की जा रही है ।
COMMENTS