धूमधाम से हुआ ‘हेल्पिंग हैंड्स नशा उन्मूलन कप’ क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ पूर्व सांसद धनंजय सिंह और एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू बने मुख्य अ...
धूमधाम से हुआ ‘हेल्पिंग हैंड्स नशा उन्मूलन कप’ क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
पूर्व सांसद धनंजय सिंह और एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू बने मुख्य अतिथि — नशामुक्त भारत के संकल्प के साथ हुआ आयोजन का आगाज़
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बलभद्र इंटर कॉलेज, पाली खेल मैदान पर रविवार को ‘हेल्पिंग हैंड्स नशा उन्मूलन कप क्रिकेट टूर्नामेंट’ का भव्य शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह एवं एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट का आयोजन दुर्गेश सिंह, गौरव सिंह, विवेक यादव, बलवंत सिंह, रमेश सिंह रामा और अनूप सिंह परिहार के नेतृत्व में किया गया। जैसे ही मुख्य अतिथि मैदान पर पहुंचे, आयोजकों एवं राष्ट्रवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन मैच में दिव्य लक्ष्मी वॉरियर्स और साइन डेविस जौनपुर की टीमें आमने-सामने रहीं।
इस दौरान मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें “नशा मुक्त भारत” के संदेश को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में राष्ट्रवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह, राष्ट्रीय सचिव राणा सिंह, सभासद मुकेश सिंह एवं जिला अध्यक्ष रतनदीप शर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने उद्घाटन के पश्चात मैदान पर उतरकर एक ओवर बल्लेबाज़ी और एक ओवर गेंदबाज़ी कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान आयोजकों ने उन्हें और एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू को भगवान श्रीराम का प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
पत्रकारों से बातचीत में धनंजय सिंह ने कहा कि “नशा उन्मूलन जैसे अभियानों के माध्यम से युवाओं को सही दिशा देने का कार्य सराहनीय है। जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में मुख्यमंत्री रहते हुए नशाबंदी लागू की थी, उसी तरह अब पूरे देश में गुटखा, दोहरा, पान और शराब जैसी चीजों पर प्रतिबंध लगना चाहिए, ताकि गरीब तबके के परिवारों में सुख-शांति बनी रहे।”
उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नशा-विरोधी विचारों का उल्लेख करते हुए युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहकर समाज निर्माण में योगदान दें।
एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने भी नशा मुक्त भारत के इस अभियान की सराहना करते हुए आयोजकों की पहल को प्रेरणादायी बताया।
इस दौरान आयोजक दुर्गेश सिंह द्वारा दो प्रतिभागियों को मंच से नशा छोड़ने की शपथ दिलाई गई।
मैच के परिणाम में दिव्य लक्ष्मी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन बनाए। जवाब में साइन डेविस जौनपुर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 115 रन ही बना सकी।
इस प्रकार दिव्य लक्ष्मी वॉरियर्स ने उद्घाटन मैच 32 रनों से जीत लिया।
मैच के मैन ऑफ द मैच रहे अमित सिंह, जिन्होंने शानदार 41 रन (24 गेंदों में) बनाए। विशेष सूचना: हेल्पिंग हैंड्स नशा उन्मूलन कप क्रिकेट प्रतियोगिता के शेष मुकाबले अब शिया कॉलेज, जौनपुर में आयोजित किए जाएंगे।
COMMENTS