सियासत में असफल, अब शराब कारोबार से बना दबंग तामीर हसन शीबू जौनपुर । राजनीति में किस्मत आज़माने वाला एक चर्चित नेता इन दिनों शराब कारोबार क...
सियासत में असफल, अब शराब कारोबार से बना दबंग
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। राजनीति में किस्मत आज़माने वाला एक चर्चित नेता इन दिनों शराब कारोबार के चलते सुर्खियों में है। बताया जाता है कि इस नेता ने कभी हरदोई जिले से यूथ राजनीति में बड़ा पद पाने की कोशिश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति में सक्रिय हुआ और छात्र सभा का महत्वपूर्ण पद भी संभाला।
सत्ता से नज़दीकियाँ और बढ़ता कारोबार
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, छात्र राजनीति के बाद इस नेता ने राजधानी के बड़े नेताओं की नज़दीकियों का फायदा उठाकर धन उगाही और अन्य गतिविधियों में दखल देना शुरू किया। बताया जाता है कि राजधानी लखनऊ में इसका एक रिज़ॉर्ट भी संचालित होता है, जो इसकी आर्थिक हैसियत का संकेत देता है।
हत्या कांड का गवाह रह चुका है
चर्चाओं में यह भी सामने आया है कि यह शख्स एक चर्चित हत्या कांड का मुख्य गवाह भी रह चुका है। अब राजनीतिक जमीन खोने के बाद इसने शराब कारोबार में गहरी पैठ बना ली है। इलाके में इसे लोग शराब कारोबार से जुड़ा दबंग मानते हैं।
संरक्षण का आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अवैध कारोबार को राजनीतिक संरक्षण मिलने की वजह से यह फल-फूल रहा है। हालांकि, इस मामले में किसी भी स्तर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
COMMENTS