न्यूज़ आवर ने मनीष श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश का मार्केटिंग हेड नियुक्त किया पत्रकारिता के क्षेत्र में नई ऊर्जा के साथ संगठन को मिलेगा सशक्त...
न्यूज़ आवर ने मनीष श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश का मार्केटिंग हेड नियुक्त किया
पत्रकारिता के क्षेत्र में नई ऊर्जा के साथ संगठन को मिलेगा सशक्त नेतृत्व
लखनऊ भोपाल। राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सशक्त पहचान बना चुका 24×7 सैटेलाइट हिन्दी न्यूज़ चैनल ‘न्यूज़ आवर’ ने उत्तर प्रदेश में अपने नेटवर्क को और मजबूत करते हुए जौनपुर जनपद के ईशापुर निवासी मनीष श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश का मार्केटिंग हेड नियुक्त किया है।
इस संबंध में चैनल मुख्यालय भोपाल से Ref.505/NH/2025 दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को नियुक्ति पत्र जारी किया गया, जिस पर प्रधान संपादक बृजेन्द्र सिंह वर्मा के हस्ताक्षर हैं।
नियुक्ति पत्र के अनुसार, श्री मनीष श्रीवास्तव समाज और पत्रकारिता के हित में स्वेच्छा से अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में समाचार अनुसंधान, खबरों की तथ्यात्मक जांच, संपादकीय टीम के साथ संवाद, सार्वजनिक कार्यक्रमों में उपस्थिति और लाइव रिपोर्टिंग जैसी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
चैनल का राष्ट्रीय प्रसारण नेटवर्क
‘न्यूज़ आवर’ और इसके सहयोगी नेटवर्क खबर भारत 360 ब्रॉडकास्टिंग प्रा. लि. देश के प्रमुख डीटीएच और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं — Airtel DTH (384), ABS Free Dish (623), Jio Fiber (1792), Digiana (362), BSNL Bharat Fiber (168) सहित Netflix, Amazon Prime Video, Voot, MX Player, YouTube, Zee5, Facebook, Instagram, Twitter जैसे प्लेटफॉर्म पर चैनल की उपस्थिति दर्ज है।
बृजेन्द्र सिंह वर्मा, प्रधान संपादक ने कहा कि “मनीष श्रीवास्तव जैसे ऊर्जावान और सामाजिक सोच रखने वाले युवाओं के जुड़ने से चैनल के जनसंपर्क एवं मार्केटिंग सेक्शन को नई दिशा मिलेगी। हमारा उद्देश्य है कि पत्रकारिता को व्यवसाय नहीं बल्कि समाज सेवा के रूप में सशक्त बनाया जाए।”

COMMENTS