गांधी-शास्त्री जयंती पर पत्रकारों ने किया माल्यार्पण, विचार-विमर्श और वृक्षारोपण मोहम्मद अल्ताफ जौनपुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की...
गांधी-शास्त्री जयंती पर पत्रकारों ने किया माल्यार्पण, विचार-विमर्श और वृक्षारोपण
मोहम्मद अल्ताफ
जौनपुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की जौनपुर इकाई ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम का आयोजन एम.एच. कान्वेंट स्कूल, जफराबाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देश पर किया गया।
जिलाध्यक्ष तामीर हसन शीबू के नेतृत्व में गांधी जी और शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद पदाधिकारियों ने गांधीवादी सिद्धांत अहिंसा, सत्याग्रह और स्वदेशी साथ ही शास्त्री जी के सादगी, ईमानदारी और "जय जवान, जय किसान" के नारे पर विचार-विमर्श किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। गांधी जी ने आम आदमी की आवाज को बुलंद किया, वहीं शास्त्री जी ने सादगी और देशभक्ति की मिसाल पेश की। हमें उनके आदर्शों को अपनाकर समाज में समानता, न्याय और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना होगा।
जिलाध्यक्ष तामीर हसन शीबू ने अपने संबोधन में कहा कि परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांधीवादी व शास्त्रीवादी मूल्यों पर चलते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष इज़हार हुसैन, शिवेंद्र प्रताप सिंह काजू, जिला महासचिव मनीष श्रीवास्तव अनवर हुसैन, जिला सचिव मो. हारून सुजीत वर्मा विधिक सलाहकार अमित तिवारी आईटी सेल प्रभारी मो. अल्ताफ सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ वृक्षारोपण भी किया गया।
COMMENTS