स्वर्ण व्यापारियों का दबंगई भरा कब्जा दीवानी ओलनदगंज मार्ग बना अस्थायी बाजार तामीर हसन शीबू जौनपुर । लाइन बाजार थाना क्षेत्र के दीवानी ओलनद...
स्वर्ण व्यापारियों का दबंगई भरा कब्जा दीवानी ओलनदगंज मार्ग बना अस्थायी बाजार
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के दीवानी ओलनदगंज मार्ग पर स्वर्ण व्यापारियों द्वारा खुलेआम अवैध कब्जा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन व्यापारियों ने सड़क किनारे ही सोफा, कुर्सी और टेंट लगाकर दुकानदारी शुरू कर दी है, जिससे मार्ग पर आमजन को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सब प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है और सवाल यह उठता है कि आखिर इन स्वर्ण व्यापारियों को किसका संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते वे बिना किसी भय के सार्वजनिक मार्ग पर कब्जा जमाए बैठे हैं।
लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से इस अवैध कब्जे को तत्काल हटाने तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि आमजन को राहत मिल सके और यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से बहाल हो सके।

COMMENTS