केडी इंटर कॉलेज में छत्राओं को शसक्त बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक खेतासराय(जौनपुर)। के...
केडी इंटर कॉलेज में छत्राओं को शसक्त बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन
मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक
खेतासराय(जौनपुर)। केडी इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति के अंतर्गत नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन के लिए छात्राओं की मंगलवार को कार्यशाला लगाई गई । महिला पुलिस टीम ने उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया । बच्चियों को अप्रिय हालात में कैसे निपटना है । एंटीरोमियो के दस्ते ने उन्हें सभी बिंदुओं से आगाह किया ।
यहाँ आयोजित मिशन- 5 फेज़ के तहत उक्त इंटर कालेज में कार्यशाला प्रशिक्षण में महिला आरक्षी नेहा यादव और उपनिरीक्षक कृपा शंकर यादव मौजूद रहे ।
महिला शक्ति टीम से जुड़े पुलिस कर्मियों ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर एंटीरोमियो का दस्ता स्कूल और सार्वजनिक स्थानों पर लगातार गश्त कर रही है । जिससे छात्राओं को बिना किसी भय के शिक्षा प्राप्त करने और कार्यों को निपटाने का माहौल मिल सके ।
प्रधानाचार्य नीतू सेठ ने भी बच्चियों को नारी सुरक्षा और स्वालंबन के महत्व के बारे में बताया।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ नीरज सोनी ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार छात्राओं और महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं के लिए बेहद गम्भीर है ।
इस अवसर पर शिक्षिका प्रेमलता, गरिमा यादव, सीमा, बिना रंजन, बिना मधु यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे ।

COMMENTS