गोयनका होंडा के नये ब्रांच का हुआ भव्य उद्घाटन - ग्राहकों के लिए दिवाली पर ऑफर्स की बारिश तामीर हसन शीबू जौनपुर। शहरवासियों के लिए खुशखबरी...
गोयनका होंडा के नये ब्रांच का हुआ भव्य उद्घाटन - ग्राहकों के लिए दिवाली पर ऑफर्स की बारिश
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। शहरवासियों के लिए खुशखबरी! अब नगर के नवाब युसूफ रोड, उर्दू बाजार स्थित घनश्याम दास मैरिज लॉन समीप गोयनका होंडा का नया शाखा कार्यालय शुरू हो गया है। सोमवार, दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को हुए इस भव्य उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गोयनका होंडा के डायरेक्टर नरेंद्र गोयनका ने फीता काटकर शाखा का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर गोयनका होंडा के मैनेजिंग डायरेक्टर हर्षित गोयनका ने कंपनी के नवीनतम मॉडलों - होंडा एसपी 125, होरेंट 125, एक्टिवा 125 और नई होंडा शाइन 100 डीएक्स - के अत्याधुनिक फीचर्स और बेहतरीन माइलेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि त्योहारों के इस खास सीजन में ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर और फाइनेंस स्कीमें चलाई जा रही हैं।
त्योहारी ऑफर की झड़ी:
गोयनका होंडा ने दिवाली के शुभ अवसर पर प्रत्येक बाइक या स्कूटर की बुकिंग पर एक निश्चित उपहार देने की घोषणा की है। साथ ही वाहन की डिलीवरी पर भी ग्राहकों को विशेष उपहार मिलेगा। कंपनी ने इस सीजन में 10% जीएसटी यानी ₹14,000 तक का लाभ ग्राहकों को देने का बड़ा ऐलान किया है।
उद्घाटन समारोह में गोयनका होंडा के जनरल मैनेजर सुरेंद्र श्रीवास्तव, नेटवर्क मैनेजर संदीप कुमार, मैनेजर प्रिंस जायसवाल, सृष्टि, नितिन, मेराज सहित सभी फाइनेंसर और स्थानीय गणमान्यजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने नई ब्रांच के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और गोयनका होंडा के इस नए विस्तार को जौनपुर के वाहन बाजार के लिए एक बड़ा कदम बताया।
COMMENTS