सोशल मीडिया पर झूठी पोस्ट से धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश, अस्पताल प्रशासन ने दी चेतावनी" तामीर हसन शीबू जौनपुर ।जिला महिला अस्पत...
सोशल मीडिया पर झूठी पोस्ट से धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश, अस्पताल प्रशासन ने दी चेतावनी"
तामीर हसन शीबू
जौनपुर।जिला महिला अस्पताल पर मंगलवार की रात एक महिला मरीज के इलाज को लेकर भेदभाव के आरोप लगाए गए। बताया गया कि ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने कथित तौर पर धार्मिक आधार पर इलाज से मना कर दिया। लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है।
सीएमएस डॉ. महेंद्र गुप्ता ने कहा कि जिला अस्पताल में हर मरीज का समान रूप से इलाज किया जाता है, चाहे वह किसी भी जाति–धर्म का हो। इस तरह के आरोप बेबुनियाद हैं और इससे अस्पताल की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मामले की जांच की जा रही है और हकीकत सामने आने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि कुछ तथाकथित लोग और पत्रकार सोशल मीडिया पर "हिंदू–मुसलमान" का मुद्दा बनाकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि स्वास्थ्य सेवाओं को धर्म से जोड़ना न केवल गलत है बल्कि समाज में नफरत फैलाने वाला कदम है।
प्रशासन ने कहा है कि इस तरह की भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाकर सामाजिक सौहार्द्र को नुकसान न पहुँचा सके।
फिलहाल अस्पताल का स्पष्ट कहना है कि "इलाज सबका होता है, धर्म देखकर नहीं बल्कि इंसानियत देखकर।"
COMMENTS