जमीन के नाम पर ₹1.90 लाख लेकर किया धोखा, फिर दूसरों से बेच दी जमीन — दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कटघरा निवासी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दर्ज...
जमीन के नाम पर ₹1.90 लाख लेकर किया धोखा, फिर दूसरों से बेच दी जमीन — दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कटघरा निवासी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मामला, चौकी प्रभारी को मिली जांच
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। जमीन के सौदे के नाम पर रुपए लेकर बैनामा न करने और बाद में उसी जमीन को कई बार बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रौजा अर्जन से जुड़ा है। मोहल्ला कटघरा निवासी मिर्जा जावेद सुल्तान पुत्र स्व. सुल्तान राजा ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि रौजा अर्जन निवासी अब्दुल बातिन और उनकी बहन अफसाना ने उनसे जमीन बेचने के नाम पर पहले ₹1,00,000 लेकर मुवाहिद (समझौता) किया था। बाद में उन्होंने ₹90,000 और मांगे, जो शिकायतकर्ता ने दे दिए। इस तरह कुल ₹1,90,000 की रकम आरोपियों को दी गई।
शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपियों ने बार-बार बैनामा करने का आश्वासन दिया लेकिन हर बार टालमटोल करते रहे। जब उन्हें लिखित नोटिस भेजा गया, तब भी उन्होंने बैनामा करने से साफ इंकार कर दिया।
मामला यहीं नहीं रुका। मिर्जा सुल्तान को बाद में जानकारी हुई कि आरोपियों ने उसी जमीन का वर्ष 2024 में दो लाख रुपये में दूसरा मुवाहिद, और फिर वर्ष 2025 में सात लाख रुपये में तीसरा मुवाहिद पाँच अन्य लोगों के साथ कर लिया है।
घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अब्दुल बातिन और अफसाना के खिलाफ धोखाधड़ी, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच चौकी प्रभारी पुरानी बाजार को सौंपी गई है।
COMMENTS