शाहगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध पटाखों की 12 पेटियां बरामद त्योहार से पहले अवैध कारोबार पर लगा अंकुश, क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने ...
शाहगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध पटाखों की 12 पेटियां बरामद
त्योहार से पहले अवैध कारोबार पर लगा अंकुश, क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने दी जानकारी
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। थाना शाहगंज पुलिस ने त्योहारी सीजन से पहले अवैध पटाखों के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान के दौरान 12 पेटी पटाखे बरामद किए हैं। यह कार्रवाई क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से की गई।
क्षेत्राधिकारी शाहगंज श्री अजीत सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस टीम नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी, इसी दौरान संदिग्ध वाहन की तलाशी में भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुए। फिलहाल पुलिस ने बरामद माल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि इन पटाखों को कहां से लाया जा रहा था और किसे आपूर्ति की जानी थी।
श्री चौहान ने कहा कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे लाइसेंसधारी दुकानों से ही पटाखे खरीदें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
शाहगंज पुलिस की सतर्कता से अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप त्योहार से पहले बड़ी कामयाबी।
COMMENTS