OLX पर फर्जी आईडी बनाकर साइबर फ्रॉड करने वाला गैंग गिरफ्तार जौनपुर पुलिस की बड़ी सफलता, 4 अभियुक्त दबोचे, लैपटॉप-प्रिंटर व फर्जी आधार कार्ड ...
OLX पर फर्जी आईडी बनाकर साइबर फ्रॉड करने वाला गैंग गिरफ्तार
जौनपुर पुलिस की बड़ी सफलता, 4 अभियुक्त दबोचे, लैपटॉप-प्रिंटर व फर्जी आधार कार्ड बरामद
अनवर हुसैन
जौनपुर।
जौनपुर पुलिस ने OLX पर फर्जी आईडी बनाकर फ्लैट/कमरा बुकिंग और सामान की खरीद-फरोख्त के नाम पर हजारों लोगों से ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, मोबाइल, लैपटॉप, एटीएम कार्ड और नकदी बरामद की है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक (सिटी/नोडल साइबर क्राइम) आयुष श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नोडल साइबर क्राइम देवेन्द्र सिंह और प्रभारी निरीक्षक महेशपाल सिंह की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
ऐसे करते थे साइबर ठगी
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे फोटोशॉप की मदद से कूटरचित आधार कार्ड तैयार करते थे। इसके बाद रामदास नामक POS एजेंट से प्राप्त फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर OLX पर आईडी बनाते थे।
OLX पर फ्लैट/कमरा या अन्य सामान की फर्जी लिस्टिंग डालकर ग्राहकों से संपर्क करते थे।
रजिस्ट्रेशन फीस या एडवांस के नाम पर ₹1000 जमा करवाते थे।
ग्राहकों को दुकानदारों, परिचितों या जनसेवा केंद्रों के UPI नंबर व QR कोड भेजकर भुगतान कराया जाता था।
पैसा मिलते ही ग्राहकों को ब्लॉक कर दिया जाता था।
अब तक गैंग ने देशभर में हजारों लोगों से लगभग 10 लाख रुपये की ठगी करने की बात कबूल की है। आरोपियों ने यह भी बताया कि वे कम राशि की ठगी इसलिए करते थे ताकि अधिकतर पीड़ित शिकायत दर्ज न कराएं।
गैंग को फर्जी सिम POS एजेंट रामदास प्रजापति उपलब्ध कराता था। वह भोले-भाले ग्राहकों की दो-दो बार अंगूठा लगवाकर एक सिम उन्हें देता और दूसरा इन अपराधियों को सौंप देता था।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक महेशपाल सिंह व उनकी टीम ने 10 सितम्बर की रात चादपुर विश्वनाथ कोल्ड स्टोरेज (बंद गेट के पास मिलदर) से आरोपियों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपियों से 04 मोबाइल फोन 06 सिम कार्ड 06 एलटीवेटेड सिम कार्ड 01 एचपी लैपटॉप चार्जर सहित 01 कलर प्रिंटर 01 बायोमेट्रिक डिवाइस 06 कूटरचित आधार कार्ड 03 एटीएम कार्ड नकद ₹4070 बरामद किया है
इनके विरुद्ध विभिन्न थानों में 15 से अधिक साइबर ठगी के मुकदमे दर्ज हैं।
सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक: महेशपाल सिंह महिला उपनिरीक्षक: नीलम सिंह हेड कांस्टेबल: आलोक कुमार सिंह, प्रभात कुमार द्विवेदी, मुकेश कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, संतोष यादव कांस्टेबल: आनन्द सिंह यादव, सुल्तान यादव, प्रफुल्ल, सत्यम गुप्ता, सगुन यादव, चन्दन यादव, अजीत कुमार, परवेज अहमद, रिंकू सिंह मौजूद रहे
COMMENTS