पूर्वांचल विश्वविद्यालय को मिला नया कुलसचिव: केशलाल ने संभाला कार्यभार जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय को नया कुलसचिव मिल गय...
पूर्वांचल विश्वविद्यालय को मिला नया कुलसचिव: केशलाल ने संभाला कार्यभार
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय को नया कुलसचिव मिल गया है। केशलाल ने बुधवार को विधिवत रूप से अपना कार्यभार ग्रहण किया।
कार्यभार संभालते ही उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पहली प्राथमिकता विश्वविद्यालय हित में कार्य करना होगा। उन्होंने कहा, “मेरे लिए छात्र, कर्मचारी और शिक्षक सभी हितधारक समान हैं। किसी का भी कार्य रोका नहीं जाएगा। सभी कार्य कुलपति के निर्देश, राजभवन और शासन के आदेशों के अनुरूप समय पर निपटाए जाएंगे।
गौरतलब है कि वर्ष 2023 में केशलाल महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय में उप कुलसचिव पद पर कार्यरत थे। उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए शासन ने उन्हें पदोन्नत कर पूर्वांचल विश्वविद्यालय का कुलसचिव नियुक्त किया है।
कुलसचिव का कार्यभार संभालने के बाद विश्वविद्यालय परिसर में बधाई देने वालों का तांता लग गया। कुल सचिव स्टेनो संतोष मौर्य, केशव यादव, डॉ. दिलगीर हसन सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे और नवनियुक्त कुलसचिव को शुभकामनाएँ दीं।
केशलाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी और जनहितकारी बनाने की दिशा में काम करेंगे।
COMMENTS