नगर पंचायत जफराबाद पर भ्रष्टाचार के आरोप, जिलाधिकारी ने मांगी रिपोर्ट तामीर हसन शीबू जौनपुर। नगर पंचायत जफराबाद में भ्रष्टाचार की बू तेज ह...
नगर पंचायत जफराबाद पर भ्रष्टाचार के आरोप, जिलाधिकारी ने मांगी रिपोर्ट
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। नगर पंचायत जफराबाद में भ्रष्टाचार की बू तेज हो गई है। अधिशासी अधिकारी और अध्यक्ष पर रिक्शा, हाथगाड़ी और पानी के टैंकर की खरीद में अनियमितता का आरोप लगा है।
शिकायतकर्ता दाउद अहमद द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतें (संख्या UTT/PG/URB/8/25/00068741, UTT/OTH/00068740 एवं UTT/PG/URB/09/25/00069645) सीधे नगर विकास मंत्री के निजी सचिव तक पहुँचीं। शिकायत ई-मेल के माध्यम से भेजी गई, जिसके बाद मामला जिलाधिकारी जौनपुर तक पहुंचा।
ADM ने मांगी तीन दिन में आख्या
जिलाधिकारी के आदेश पर अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को पत्र जारी कर तीन दिन के भीतर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि 25 रिक्शा, 30 हाथगाड़ी और 5 पानी के टैंकर की खरीद कब हुई? उनकी तकनीकी जांच कब कराई गई? शिकायत की कॉपी जिलाधिकारी व शिकायतकर्ता को भी भेजी गई हैजा
री पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी जौनपुर को अवलोकनार्थ और शिकायतकर्ता दाउद अहमद को उनके ई-मेल पर भेज दी गई है।
स्थानीयों में चर्चा, प्रशासन की मुश्किलें बढ़ीं
नगर पंचायत जफराबाद में आए दिन घोटाले और गड़बड़ी की शिकायतों से जनता में आक्रोश है। लोग मांग कर रहे हैं कि यदि जांच में भ्रष्टाचार साबित होता है तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
COMMENTS