डॉ. रॉबिन सिंह ने दिलाई जीवन रक्षक तकनीक की ट्रेनिंग पुलिस लाइन में 700 रंगरूटों को सीपीआर व ट्रॉमा हैंडलिंग का प्रशिक्षण तामीर हसन शीबू जौ...
डॉ. रॉबिन सिंह ने दिलाई जीवन रक्षक तकनीक की ट्रेनिंग
पुलिस लाइन में 700 रंगरूटों को सीपीआर व ट्रॉमा हैंडलिंग का प्रशिक्षण
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। मानव सेवा को समर्पित मुरली फाउंडेशन जौनपुर द्वारा रविवार को पुलिस लाइन परिसर में जीवन रक्षक तकनीक सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) एवं एक्सीडेंट ट्रॉमा हैंडलिंग की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में लगभग 700 ट्रेनी रंगरूटों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण का संचालन कृष्णा हर्ट केयर व ट्रॉमा सेंटर जौनपुर के प्रख्यात अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. रॉबिन सिंह ने किया। उन्होंने डमी के माध्यम से रंगरूटों को सीपीआर का अभ्यास करवाया और बताया कि “यदि समय रहते सीपीआर मिल जाए तो 10 में से 7 लोगों की जान बचाई जा सकती है।” साथ ही उन्होंने दुर्घटना के समय घायलों की मदद करने के तरीके, खून रोकने की प्राथमिक तकनीक और सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने की सावधानियों पर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम निदेशक मनीष चंद्रा ने कहा कि विदेशों में सीपीआर प्रशिक्षण कॉलेज स्तर पर अनिवार्य है और इसकी जानकारी जीवन बचाने में अत्यंत उपयोगी साबित होती है। संस्था अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि फाउंडेशन का प्रयास है अधिक से अधिक लोगों तक प्रशिक्षण पहुंचाकर जागरूकता बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि अगली कार्यशाला निषाद समाज के बीच आयोजित की जाएगी ताकि डूबते हुए लोगों की जान बचाने में मदद की जा सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एसपी नगर आयुष श्रीवास्तव ने की और पुलिस कर्मियों को इस प्रशिक्षण का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉ. बृजेश कनौजिया, संजय जायसवाल, रविकांत जायसवाल, पंकज सिंह, अतुल जायसवाल, नवीन कुमार मिश्रा, अनिल मौर्य, राजेश किशोर, योगेश साहू, नित्यानंद पांडेय सहित संस्था के कई सदस्य उपस्थित रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन अजय सिंह ने किया।
COMMENTS