मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को किया जागरूक मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल में छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए दिया प्रशिक्षण मुश्किल में भी घब...
मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को किया जागरूक
मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल में छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए दिया प्रशिक्षण
मुश्किल में भी घबराइए नहीं, लगाइए फोन
रिपोर्ट : मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)। मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल मनेछा में सोमवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को जागरूक करने के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में पुलिस टीम ने छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया।
उपनिरीक्षक सुरेंद्र नाथ यादव और महिला आरक्षी सुमन सिंह, प्रियंका प्रजापति व नेहा यादव ने छात्राओं को निर्भीक होकर घर से विद्यालय और विद्यालय से घर तक आने-जाने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने छात्राओं को विषम परिस्थितियों में साइबर हेल्पलाइन 1930, अग्निशमन सेवा 101, आपातकालीन पुलिस सेवा 112, एम्बुलेंस सेवा 108, चाइल्ड लाइन 1098, वीमेन हेल्पलाइन 181 और वीमेन पावर लाइन 1090 जैसे हेल्पलाइन नंबरों पर डायल कर लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. आबिद खान ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रमों का आयोजन करके छात्राओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता सय्यद तारिक, मो. राशिद, आँचल पांडेय, निधि कौशल समेत अन्य उपस्थित रहीं।
COMMENTS