सामाजिक न्याय के पुरोधा थे बैरिस्टर शिवदयाल सिंह चौरसिया : राकेश मौर्य रिपोर्ट अनवर हुसैन जौनपुर , समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अख...
सामाजिक न्याय के पुरोधा थे बैरिस्टर शिवदयाल सिंह चौरसिया : राकेश मौर्य
रिपोर्ट अनवर हुसैन
जौनपुर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर गुरुवार को अल्फस्टीनगंज स्थित सपा जिला कार्यालय पर पूर्व राज्यसभा सांसद एवं सामाजिक न्याय के पुरोधा बैरिस्टर शिवदयाल सिंह चौरसिया की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर सपाजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।
जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि बैरिस्टर शिवदयाल सिंह चौरसिया पिछड़े समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष के प्रतीक थे। उन्होंने समाज को संगठित कर शोषितों और पीड़ितों के हक की लड़ाई लड़ी और संघर्ष का रास्ता दिखाया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, उमाशंकर चौरसिया, सुनील चौरसिया और धर्मेंद्र चौरसिया ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव हर वर्ष प्रदेशभर में उनकी पुण्यतिथि मनाकर चौरसिया समाज का सम्मान बढ़ाने का कार्य करते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि चौरसिया समाज अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
गोष्ठी को जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, राहुल यादव, रुखसार अहमद, श्रवण जायसवाल, लाल मोहम्मद राईनी, नीरज पहलवान, रामू मौर्य सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया। संचालन जिला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।
बैठक में नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी, अरविंद चौरसिया, नंदलाल चौरसिया, रामजतन यादव समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
COMMENTS