वारण्टी अभियुक्त नन्हका सेठ गिरफ्तार, कई गंभीर धाराओं में था वांछित जौनपुर, थाना कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार...
वारण्टी अभियुक्त नन्हका सेठ गिरफ्तार, कई गंभीर धाराओं में था वांछित
जौनपुर, थाना कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे वारण्टी अभियुक्त नन्हका सेठ उर्फ वंश गोपाल सेठ को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी प्र0नि0 विश्वनाथ प्रताप सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा की गई।
नन्हका सेठ उर्फ वंश गोपाल सेठ पुत्र दीनानाथ सेठ, निवासी केरारकोट, थाना कोतवाली, जौनपुर, के विरुद्ध थाना कोतवाली में अभियोग संख्या 537/11 दर्ज है, जिसमें भादवि की धारा 147, 148, 353, 308, 504, 506 एवं 7 सीएलए एक्ट के तहत मामला चल रहा है। यह मामला SST नंबर 100/2014 स्टेट बनाम चन्दन सोनकर से जुड़ा हुआ है, जिसकी सुनवाई मा० एएसजे-02 कोर्ट, जौनपुर में चल रही है।
कोतवाली पुलिस टीम ने वारण्टी अभियुक्त को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए स्थानीय लोगों ने इसे कानून व्यवस्था की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया है।
COMMENTS