नगर पालिका में टेंडर घोटाले का आरोप, सभासदों का हंगामा अनवर हुसैन जौनपुर । नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। आरोप है...
नगर पालिका में टेंडर घोटाले का आरोप, सभासदों का हंगामा
अनवर हुसैन
जौनपुर। नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। आरोप है कि साफ-सफाई से जुड़े टेंडर बिना बोर्ड की स्वीकृति के लोकल न्यूज चैनल में प्रकाशित कर दिए गए। पारदर्शिता की अनदेखी से नाराज सभासदों ने टेंडर प्रक्रिया का बहिष्कार करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
विरोध करने वालों में सभासद अलमास,अहमद सिद्दीकी कलंदर बिन्द शहनवाज, मंजूर शहनवाज, अहमद, मनीष देव, मंगल, अबुज़र शेख, मुकेश सिंह गप्पू मौर्य दीपक जायसवाल सहित कई अन्य
सभासद मौजूद रहे।
COMMENTS