भीषण हादसा : डबल डेकर टूरिस्ट बस ट्रक से टकराई, चार श्रद्धालुओं की मौत, नौ गंभीर घायल तामीर हसन शीबू जौनपुर । लाईन बाजार थाना क्षेत्र के सी...
भीषण हादसा : डबल डेकर टूरिस्ट बस ट्रक से टकराई, चार श्रद्धालुओं की मौत, नौ गंभीर घायल
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। लाईन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास सोमवार तड़के श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर टूरिस्ट बस ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर ही चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बस छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या दर्शन के लिए आई थी। दर्शन के बाद सभी यात्री वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर जा रहे थे। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। सीहीपुर के पास बस चालक ने ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश की, इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराया।
मृतकों में आशा भवल, गुलाब, बस चालक दीपक और एक अज्ञात यात्री शामिल हैं। हादसे में नौ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि कई यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर और सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुँचे और राहत-बचाव कार्य का जायज़ा लिया। एसपी डॉ. कौस्तुभ ने घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने परिजनों को हर संभव सहायता व त्वरित चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।
पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
COMMENTS