सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर में बड़ी लापरवाही सांस का मरीज तड़पता रहा फर्श पर, डॉक्टर रहे ओपीडी में व्यस्त फर्श पर तड़पता सांस का मरी...
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर में बड़ी लापरवाही
सांस का मरीज तड़पता रहा फर्श पर, डॉक्टर रहे ओपीडी में व्यस्त
फर्श पर तड़पता सांस का मरीज
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर में गुरुवार को भारी लापरवाही का मामला सामने आया। सांस फूलने से पीड़ित एक वृद्ध मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा, लेकिन मौजूद डॉक्टरों ने उस पर ध्यान नहीं दिया। इलाज के अभाव में मरीज जमीन पर तड़पता रहा जबकि सरकारी डॉक्टर ओपीडी के कागज़ों और अन्य कार्यों में व्यस्त रहे।
पीड़ित वृद्ध अपनी पत्नी के साथ अस्पताल आया था। दोनों ने बार-बार डॉक्टरों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन उन्हें अनसुना कर दिया गया। इलाज न मिलने से बुजुर्ग दंपती बेहद निराश और असहाय दिखाई दिए।
घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आए दिन लापरवाही की शिकायतें मिलती रहती हैं। मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता और अक्सर उन्हें प्राइवेट अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है। ग्रामीणों ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा कि यदि तत्काल चिकित्सा उपलब्ध होती तो मरीज को इस स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता।
वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधन ने सफाई देते हुए कहा कि डॉक्टर उस समय ओपीडी में व्यस्त थे। मरीज को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने की कोशिश की गई थी। हालांकि विभागीय सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच कर संबंधित जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो सकती है।
COMMENTS