पूजा समिति के मतभेद सुलझाने में आगे आई पुलिस, महासमिति की निष्क्रियता पर प्रशचिन्ह तामीर हसन शीबू जौनपुर/जफराबा द। स्थानीय कस्बे के दरीबा...
पूजा समिति के मतभेद सुलझाने में आगे आई पुलिस, महासमिति की निष्क्रियता पर प्रशचिन्ह
तामीर हसन शीबू
जौनपुर/जफराबाद। स्थानीय कस्बे के दरीबा मोहल्ले में इस वर्ष दुर्गा प्रतिमा स्थापना को लेकर दो समूहों के बीच विवाद खड़ा हो गया। स्थिति बिगड़ने की आशंका पर पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों को थाने बुलाया और वार्ता कराकर मामले का समाधान कराया
जानकारी के अनुसार श्री शिव शक्ति चौरा माता दुर्गा पूजा समिति का पंजीकरण वर्ष 2011 में श्री दुर्गा पूजा महासमिति जौनपुर से हुआ था। तभी से समिति की गतिविधियाँ संचालित होती रही हैं। इस वर्ष समिति के अध्यक्ष पद को लेकर असहमति सामने आई, जिसके चलते प्रतिमा स्थापना पर मतभेद उत्पन्न हो गया।
थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने दोनों पक्षों को वार्ता के लिए बुलाकर आपसी सहमति से विवाद का समाधान कराया और प्रतिमा स्थापना की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई।
इस प्रकरण के बाद नगर में चर्चाएँ तेज हो गईं। कई लोगों का कहना है कि ऐसे विवादों में प्राथमिक जिम्मेदारी महासमिति की होती है, क्योंकि पूजा समितियों को मान्यता उसी संस्था से प्राप्त है। इसके बावजूद पुलिस को मध्यस्थता करनी पड़ी, जिससे लोगों के बीच महासमिति की सक्रियता और भूमिका को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि भविष्य में भी इस प्रकार के विवाद केवल प्रशासनिक हस्तक्षेप से निपटाए जाते हैं, तो महासमिति की भूमिका औपचारिक रह जाएगी। वहीं, दूसरी ओर कुछ लोगों का कहना है कि समिति को और अधिक सक्रिय होकर ऐसी परिस्थितियों से निपटने की आवश्यकता है।
अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में महासमिति इस तरह की स्थितियों से निपटने के लिए किस प्रकार की पहल करती है।
COMMENTS