सफलता का मूलमंत्र है धैर्य, लगन और अनुशासन – प्रो. प्रमोद कुमार यादव रज्जू भैया संस्थान में दीक्षारंभ 2025 कार्यक्रम संपन्न अनवर हुसैन जौन...
सफलता का मूलमंत्र है धैर्य, लगन और अनुशासन – प्रो. प्रमोद कुमार यादव
रज्जू भैया संस्थान में दीक्षारंभ 2025 कार्यक्रम संपन्न
अनवर हुसैन
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) भौतिकीय विज्ञान अध्ययन एवं शोध संस्थान में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में नवप्रवेशित छात्रों के लिए दीक्षारंभ 2025 कार्यक्रम का आयोजन आर्यभट्ट सभागार में किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्थान विद्यार्थियों के संपूर्ण शैक्षणिक और व्यक्तित्व विकास के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि धैर्य, लगन, उत्सुकता और अनुशासन से अर्जित शिक्षा ही जीवन में सफलता की कुंजी है।
प्रो. यादव ने विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के कल्याण हेतु चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के माध्यम से उपलब्ध विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने सपनों को साकार करें।
संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो. देवराज सिंह ने विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के सूत्र बताए तथा भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में उपलब्ध करियर संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
गणित विभागाध्यक्ष प्रो. मिथिलेश सिंह ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया, वहीं रसायन विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार ने विभाग की विशेषताओं को साझा करते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास का आश्वासन दिया। भू एवं ग्रहीय विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज अवस्थी ने भूगर्भ विज्ञान में उपलब्ध करियर संभावनाओं से परिचित कराया।
नैनो साइंस केंद्र के विभागाध्यक्ष डॉ. सुजीत कुमार चौरसिया ने संस्थान में किए जा रहे नवीन अनुसंधानों और नवाचारों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी तथा उन्हें उच्च शिक्षा और शोध की ओर प्रेरित किया। रिन्यूएबल एनर्जी के विभागाध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र कुमार चौधरी ने छात्रों को संस्थान की शोध गतिविधियों से अवगत कराया।
स्नातक पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. श्याम कन्हैया ने विद्यार्थियों को स्नातक स्तर की शैक्षणिक व्यवस्थाओं से परिचित कराया। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट से के उप समन्वयक डॉ. नितेश जायसवाल ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियों की ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट के लिए विश्वविद्यालय निरंतर प्रयास करता है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय कई सारे व्याख्यान और प्रशिक्षण आयोजित करता रहता है।
वहीं, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शशिकांत यादव ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्ता समझाते हुए अकादमिक गतिविधियों के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास पर भी बल दिया।
दीक्षारंभ के बाद विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय का भ्रमण किया जहां पुस्तकालय अध्यक्ष प्रो राजकुमार ने विद्यार्थियों को पुस्तकालय के अधिकतम उपयोग के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. नितेश जायसवाल ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो. गिरिधर मिश्र, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. मिथिलेश यादव, डॉ. दिनेश वर्मा, डॉ. आलोक वर्मा, डॉ. काजल डे, डॉ. रामांशु प्रभाकर, डॉ सौरभ सिंह, डॉ. दीपक मौर्या, डॉ. संदीप वर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण एवं सभी नवप्रवेशित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
COMMENTS