जौनपुर का जश्ने ईद मिलादुन्नबी 5 सितम्बर को, तैयारियां जोरों पर जिला प्रशासन अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस : एसपी जुलूस में माहौल...
जौनपुर का जश्ने ईद मिलादुन्नबी 5 सितम्बर को, तैयारियां जोरों पर
जिला प्रशासन अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस : एसपी
जुलूस में माहौल खराब करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई : डीएम
रिपोर्ट मोहम्मद अरशद
जौनपुर। जिले में जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां जोरों पर हैं। इस वर्ष यह त्योहार 5 सितम्बर दिन शुक्रवार को मनाया जायेगा। मरकजी सीरत कमेटी और जिला प्रशासन ने त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि जिला प्रशासन अलर्ट है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।
डीएम डॉ. दिनेश कुमार चंद्र ने बताया कि जुलूस के दौरान नजर रखते हुए नगर मजिस्ट्रेट तथा समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट विशेष रूप से यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके अधिकार क्षेत्र में उक्त त्यौहार शान्तिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो। इसके लिए मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि जुलूस में माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जौनपुर के अतिरिक्त कस्बा खेतासराय, केराकत, खुटहन, मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर, मड़ियाहूँ, बदलापुर, जफराबाद, नेवढ़िया, गौराबादशाहपुर, जलालपुर आदि हिन्दू मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र होने के कारण साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील हैं। अतः इसमें विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है।
इस बार किसी वजह से मरकजी सीरत कमेटी का चुनाव न होने पर सभी सदस्य ने एक बैठक कर आपस में बातचीत के दौरान कहा मजहर आसिफ को लीड करते हुए पूर्व अध्यक्ष समेत सभी लोगों का पद वही रहेगा और कहा हम सब साथ में रहेंगे और जुलूस को कामयाब बनाने में हर संभव मदद करेंगे।
COMMENTS