राष्ट्रवादी नौजवान सभा ने चलाया सदस्यता अभियान पचोखर ग्राम में पौधारोपण कर हुआ आगाज़, तीन सौ से अधिक लोग जुड़े संगठन से तामीर हसन शीबू जौनप...
राष्ट्रवादी नौजवान सभा ने चलाया सदस्यता अभियान
पचोखर ग्राम में पौधारोपण कर हुआ आगाज़, तीन सौ से अधिक लोग जुड़े संगठन से
तामीर हसन शीबू
जौनपुर।सिकरारा ब्लॉक के पचोखर ग्राम में रविवार को राष्ट्रवादी नौजवान सभा के तत्वावधान में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। ब्लॉक प्रभारी अवधेश निषाद व राजू निषाद की देखरेख में कार्यक्रम का शुभारंभ पौधारोपण के साथ हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन सिंह ने कहा कि राष्ट्रवादी नौजवान सभा एक गैर-राजनीतिक संगठन है, जिसका उद्देश्य समाज में संगठनात्मक मजबूती और राष्ट्रहित की दिशा में युवाओं को जोड़ना है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में सदस्यता अभियान पूरे क्षेत्र में चलाया जा रहा है।
विशिष्ट अतिथि रत्नदीप सिंह ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्र के प्रति प्रत्येक नागरिक को सदैव सचेत रहना चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर समर्पण, त्याग व बलिदान के लिए तैयार रहना चाहिए।
इससे पहले अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात लगभग तीन सौ से अधिक लोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर आलोक जायसवाल गोलू, रमेश मिश्रा, अश्वनी निषाद, अजीत यादव, मोहित प्रजापति, सूरज निषाद सहित अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
COMMENTS