"जिलाधिकारी ने सादनपुर गोशाला और पेयजल योजना का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा-निर्देश" अनवर हुसैन जौनपुर। जिलाधिकारी ड...
"जिलाधिकारी ने सादनपुर गोशाला और पेयजल योजना का किया आकस्मिक निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा-निर्देश"
अनवर हुसैन
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने विकास खंड बक्शा के सादनपुर स्थित अस्थाई गोशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया और वहां गोवंशों के लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गोशाला में पर्याप्त भूसा, चोकर, नेपियर घास और पेयजल की व्यवस्था पाई गई। शेड में वेंटिलेशन की स्थिति भी संतोषजनक रही।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गोवशों को अधिक मात्रा में नैपियर घास दी जाए, और गोशाला में पौधरोपण की योजना बनाई जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि पशु चिकित्साधिकारी नियमित रूप से गोवंशों के स्वास्थ्य की जांच करें और बीमार होने पर उनका उपचार भी किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खुद गोवंशों को गुड़ और केला भी खिलाया।
इस मौके पर सादनपुर पेयजल योजना का भी निरीक्षण किया गया, जहां चौकीदार ने 15 दिन से केबल खराब होने की जानकारी दी। उच्च अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद इसे ठीक नहीं किया गया था। इस पर जिलाधिकारी ने जल निगम के अधीक्षण अभियंता को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन शासन की प्रमुख योजना है और इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. ओ.पी. श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान मनीलाल यादव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
COMMENTS