एम.एस.सी. रसायन विज्ञान में आरक्षित श्रेणी के लिए प्रवेश का सुनहरा अवसर जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के परिसर स्थ...
एम.एस.सी. रसायन विज्ञान में आरक्षित श्रेणी के लिए प्रवेश का सुनहरा अवसर
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के परिसर स्थित रसायन विज्ञान विभाग में एम.एस.सी. रसायन पाठ्यक्रम सत्र 2025-2027 के लिए आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को प्रवेश का एक और अवसर प्रदान किया जा रहा है।
विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार ने जानकारी दी कि प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) संस्थान के रसायन विज्ञान विभाग में पीयूकैट-2025 के अंतर्गत संपन्न हुई प्रथम चरण की काउंसलिंग में अनारक्षित श्रेणी की सभी सीटें पूर्णतः भर चुकी हैं।
हालांकि, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी एवं एसटी वर्गों की कुछ सीटें अब भी रिक्त हैं। ऐसे में इन वर्गों के पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 11 अगस्त, 2025 तक विभाग में संपर्क कर प्रवेश ले सकते हैं।
गौरतलब है कि प्रथम वर्ष की कक्षाएं भी 11 अगस्त, 2025 से विधिवत प्रारंभ हो रही हैं।
COMMENTS