कोतवाली पुलिस व आरएएफ का संयुक्त पैदल गश्त, संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर तामीर हसन शीबू जौनपुर । कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आमजनमानस में स...
कोतवाली पुलिस व आरएएफ का संयुक्त पैदल गश्त, संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। कानून-व्यवस्था बनाए रखने और आमजनमानस में सुरक्षा की भावना प्रबल करने के उद्देश्य से मंगलवार को कोतवाली पुलिस टीम एवं आर.ए.एफ. कम्पनी डी-91 ने शहर क्षेत्र में संयुक्त रूप से पैदल गश्त किया।
पैदल गश्त के दौरान पुलिस व आरएएफ जवानों ने मुख्य बाजारों, भीड़भाड़ वाले स्थानों, संवेदनशील क्षेत्रों, अटाला मस्जिद तथा प्रमुख मार्गों पर भ्रमण कर लोगों से संवाद स्थापित किया और शांति-सुरक्षा का संदेश दिया।
प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने कहा कि “कोतवाली पुलिस आमजनमानस की सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से सतर्क है। किसी भी प्रकार की अराजक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
वहीं असिस्टेंट कमांडेंट विवेक कुमार सिंह ने बताया कि “आरएएफ और स्थानीय पुलिस का संयुक्त गश्त लोगों में भरोसा कायम करने के लिए है। हमारा मकसद नागरिकों को निर्भय वातावरण उपलब्ध कराना है।”
अधिकारियों ने साफ किया कि जनपदवासियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
गश्त में शामिल रहे अधिकारीगण
प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, थाना कोतवाली जौनपुर मय पुलिस फोर्स
असिस्टेंट कमांडेंट विवेक कुमार सिंह, डी-91 आरएएफ मय आरएएफ फोर्स
COMMENTS