डॉक्ट्रेट की उपाधि से अलंकृत हुए अस्सिटेंट प्रोफेसर शैलेन्द्र मोहम्मद आसिफ शाहगंज, जौनपुर। ताखा स्थित गन्ना कृषक महाविद्यालय में बतौर असि...
डॉक्ट्रेट की उपाधि से अलंकृत हुए अस्सिटेंट प्रोफेसर शैलेन्द्र
मोहम्मद आसिफ
शाहगंज, जौनपुर।
ताखा स्थित गन्ना कृषक महाविद्यालय में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर (हिन्दी )तैनात प्रयागराज के उमरिया बादल गैंदा निवासी शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी डाक्ट्रेट की उपाधि से अलंकृत हुए।इस उपलब्धि पर जानकारी होते ही परिजनों समेत शुभचिंतकों व महाविद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल छा गया,लोगों ने अपनी शुभकामनाएं दी।
उक्त उपाधि श्री त्रिपाठी को "महिला आत्मकथाओं का आलोचनात्मक अध्ययन (पितृसत्ता, लिंगभेद, वैश्वीकरण के विशेष संदर्भ में)"शीर्षक पर किए गए शोधकार्य के लिए मिला। गौरतलब हो कि उक्त शोधकार्य इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ चितरंजन कुमार के निर्देशन में श्री त्रिपाठी ने पूर्ण किया।प्रोफेसर पुत्र की इस उपलब्धि पर जहां माता कृष्णा तिवारी व पिता सुरेन्द्र कुमार फूले नहीं समाए वहीं शुभचिंतकों व महाविद्यालय परिवार में भी हर्ष का माहौल छा गया है। उक्त उपलब्धि पर डॉ.आलोक पालीवाल,धर्मेन्द्र मणि त्रिपाठी, रवीन्द्र त्रिपाठी , नितेश अग्निहोत्री, राहुल राज मिश्र व नीरज सिंह समेत तमाम लोगों ने अपनी शुभकामनाएं दी।
COMMENTS