डीआरएम की सख्ती: ‘हाथी’ की सुस्ती और टिकट ब्लैकमेलिंग पर गिरी गाज, आरक्षण प्रभारी सस्पेंड तामीर हसन शीबू जौनपुर। उत्तर रेलवे के मंडल रेल ...
डीआरएम की सख्ती: ‘हाथी’ की सुस्ती और टिकट ब्लैकमेलिंग पर गिरी गाज, आरक्षण प्रभारी सस्पेंड
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) एसके वर्मा ने सोमवार को निरीक्षण के दौरान जौनपुर जंक्शन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आरक्षण केंद्र प्रभारी सुनील कुमार मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई कार्य में लापरवाही, यूनिफॉर्म में ड्यूटी पर न रहने और कर्मचारी के बारे में गलत जानकारी देने के आरोप में की गई।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, डीआरएम मालगाड़ी के बेपटरी होने की घटना के बाद जंक्शन पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान पहले उन्होंने पूछताछ केंद्र का रुख किया, जहां इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले खराब मिला। ऑन-ड्यूटी कर्मचारी को इसे तुरंत ठीक कराने की चेतावनी दी गई।
इसके बाद डीआरएम सीधे आरक्षण केंद्र पहुंचे। यहाँ केवल एक काउंटर पर काम चल रहा था, जबकि दूसरे काउंटर का कर्मचारी नदारद था। जब प्रभारी सुनील मिश्रा से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया। डीआरएम को यह रवैया नागवार गुज़रा, खासकर क्योंकि प्रभारी खुद भी ड्यूटी के समय यूनिफॉर्म में नहीं थे।
इसी बीच ‘हाथी’ का किस्सा भी चर्चा में आ गया यह वही हाथी है जो रोज़ाना दोपहर बाद उठकर स्टेशन आता है, और अनारक्षित काउंटर पर बैठकर टिकटों की ब्लैकमेलिंग के लिए बदनाम है। स्थानीय सूत्र बताते हैं कि ‘हाथी’ की सुस्ती और चालबाज़ी के बावजूद उसकी पकड़ इतनी मज़बूत है कि उस पर अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई।
लेकिन सुनील मिश्रा पर गिरी अचानक गाज से जंक्शन के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। लोग अब अटकलें लगा रहे हैं कि डीआरएम की सख्ती कहीं ‘हाथी’ जैसी ब्लैकमेलिंग करने वालों तक भी न पहुँच जाए।
COMMENTS