कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई 3 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 6 चोरी की मोटरसाइकिल व लूट का मोबाइल बरामद तामीर हसन शीबू जौनपुर । थाना कोतवाली प...
कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
3 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 6 चोरी की मोटरसाइकिल व लूट का मोबाइल बरामद
तामीर हसन शीबू
जौनपुर। थाना कोतवाली पुलिस टीम ने एक संगठित वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 6 चोरी की मोटरसाइकिल और एक लूट का मोबाइल फोन बरामद किया है।
इस कार्रवाई से शहर और आसपास में हो रही लगातार चोरियों का खुलासा हो गया है।प्रथिनी प्राची सिंह निवासी मैनुद्दीनपुर, थाना तेजीबाजार (वर्तमान पता नईगंज, थाना कोतवाली) ने 16 अगस्त को पुलिस को सूचना दी थी कि जब वह अपनी बहन के साथ मंदिर जा रही थी तभी दुर्गा सिटी हास्पिटल के पास एक सफेद आपाचे सवार युवक उनका Realme C53 मोबाइल (नं0-8736972146) छीनकर फरार हो गया।
इस संबंध में थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कर उच्चाधिकारियों के निर्देशन में टीमों को लगाया गया।दिनांक 21 अगस्त को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम बदलापुर पड़ाव पर मौजूद थी, तभी मुखबिर खास ने सूचना दी कि वाहन चोर गिरोह चोरी की मोटरसाइकिल तारापुर कॉलोनी में झंखाड़ के पास छिपाकर बैठा है। पुलिस ने तत्काल दबिश देकर तीन आरोपियों को मौके से पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अनुराग यादव पुत्र सुबाष यादव, निवासी चकताला, थाना मड़ियाहूं, जौनपुर (उम्र 19 वर्ष)
2. रोहित वर्मा पुत्र लालमणी वर्मा, निवासी उदई शाहपुर, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़ (उम्र 26 वर्ष)
3. अंकित यादव पुत्र रामआसरे यादव, निवासी उमापुर, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़ (उम्र 24 वर्ष)
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 चोरी की मोटरसाइकिलें और एक लूट का मोबाइल बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ये मोटरसाइकिलें हरिओम हास्पिटल (पुलिस लाइन), सीटी स्टेशन, नौपेडवा बाजार, तारापुर कॉलोनी और शेखर क्रांति हास्पिटल नईगंज से चोरी की थीं।
पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने नंबर प्लेट हटा दी थीं और एक मोटरसाइकिल का चेसिस नंबर भी मिटा दिया था बरामद वाहनों के अलग-अलग थानों से जुड़े होने के चलते संबंधित धाराओं में बढ़ोत्तरी कर अभियुक्तों को न्यायालय भेजा जा रहा है।
इस बड़ी सफलता का श्रेय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं उनकी टीम की सक्रियता, सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई को जाता है। स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कदम अपराधियों के हौसले पस्त करेंगे और आम जनता का पुलिस पर भरोसा और मजबूत होगा।
COMMENTS