राजमार्ग जाम मामले में किसान नेता अजीत सिंह पर केस, 14 नामजद और 30 अज्ञात पर कार्रवाई डंफर की टक्कर से मौत के बाद भड़की भीड़, तीन घंटे तक थम...
राजमार्ग जाम मामले में किसान नेता अजीत सिंह पर केस, 14 नामजद और 30 अज्ञात पर कार्रवाई
डंफर की टक्कर से मौत के बाद भड़की भीड़, तीन घंटे तक थमा रहा ट्रैफिक
अनवर हुसैन
जौनपुर।
चंदवक राष्ट्रीय राजमार्ग-233 पर बुधवार रात डंफर की टक्कर से बाइक सवार की मौत और दो घायल होने के बाद गुस्साई भीड़ ने राजमार्ग जाम कर दिया। इस घटना को लेकर पुलिस ने किसान नेता अजीत सिंह सहित 14 नामजद और 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
चौकी प्रभारी बजरंगनगर रामकुमार ओझा ने बताया कि हादसे के बाद भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कनौरा गांव के पास सड़क अवरुद्ध कर दी। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। एंबुलेंस तक जाम में फंस गईं और मरीजों को भारी असुविधा उठानी पड़ी।
करीब तीन घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही, जिसे उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद खुलवाया जा सका। पुलिस ने किसान नेता अजीत सिंह और अन्य पर सार्वजनिक मार्ग बाधित करने, लोक सेवकों के कार्य में अवरोध डालने, धमकी देने और उपद्रव फैलाने जैसी धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
COMMENTS