* गुरैनी में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर,05 की मौत, 17 घायल* जौनपुर खेतासराय स्थानीय थाना क्षेत्र के गुरैनी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की...
*
गुरैनी में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर,05 की मौत, 17 घायल*
जौनपुर खेतासराय स्थानीय थाना क्षेत्र के गुरैनी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की देर रात करीब 10:45 बजे रोडवेज बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। मरने वालों में दो वर्षीय बच्ची के अलावा दो महिलाएं व दो पुरुष शामिल हैं।
खेतासाराय थानाध्यक्ष रामआसरे राय ने बताया कि मंगलवार की देर रात करीब 10:45 बजे वाराणसी डिपो की रोडवेज बस जौनपुर के रास्ते खेतासराय होते हुए शाहगंज की ओर जा रही थी। गुरैनी पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे ट्रक से बस की टक्कर हो गई। थानाध्यक्ष के अनुसार, गलती रोडवेज बस के ड्राइवर की थी। ड्राइवर ने अचानक दाहिनी ओर बस को घुमा दिया।
था। इस वजह से हादसा हो गया। हादसे में बस में सवार 22 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर देख पांच लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसमें से पांचों लोगों की रास्ते में ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना ट्रक की तेज रफ्तार और बस के नियंत्रण खो देने के कारण हुई है. ट्रक शाहगंज की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा था और बस भी अपने मार्ग पर थी, लेकिन दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए. हादसे की जांच के लिए शाहगंज सर्किल की पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. थाना प्रभारी और सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान भी मौके पर मौजूद हैं और दुर्घटना की जांच कर रहे हैं।
घटना की सूचना पर डीएम डॉ. दिनेश चंद्र और एसपी डॉ. कौस्तुभ जिला अस्पताल पहुंचे। दोनों ने घायलों का कुशलक्षेम जाना। डीएम ने बताया कि घटना में घायल सात लोग जिला अस्पताल भेजे गए थे। इनमें से पांच की मौत हो गई। दो का इलाज चल रहा और एक को बनारस रेफर किया गया है।
COMMENTS