मोहर्रम के जुलूस में अल मेहंदी मानव सेवा ट्रस्ट की पहल, लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर हुसैनाबाद में हजारों श्रद्धालुओं ने लिया लाभ, चिक...
मोहर्रम के जुलूस में अल मेहंदी मानव सेवा ट्रस्ट की पहल, लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
हुसैनाबाद में हजारों श्रद्धालुओं ने लिया लाभ, चिकित्सकों की टीम ने दी सेवाएं
शाहगंज (जौनपुर)।
मोहर्रम के अवसर पर क्षेत्र के हुसैनाबाद में आयोजित मातमी जुलूस ‘एक सफर’ में हजारों अकीदतमंदों ने शिरकत की। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अल मेहंदी मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसे श्रद्धालुओं से भरपूर सराहना मिली।
ट्रस्ट के अध्यक्ष इफ्तिखार हुसैन ने बताया कि “यह शिविर पूरी तरह सेवा भाव के उद्देश्य से लगाया गया, ताकि दूर-दराज़ से आए ज़ायरीन को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का तत्काल समाधान मिल सके।”
कैंप में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्वास्थ्य परीक्षण और चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। इस दौरान डॉ. डी.के. रंजन, डॉ. प्रशांत, डॉ. सरफराज आलम, डॉ. धर्मेंद्र (लालती हॉस्पिटल), डॉ. तहरीर फातिमा एवं डॉ. अनिल ने अपनी सेवाएं प्रदान कर शिविर को सफल बनाया।
कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी संस्था के उपाध्यक्ष मेराज हाशमी ने निभाई। इस अवसर पर विवेक यादव विक्की, वासी हसन निज़ाम, मोहम्मद वारिस हाशमी, जफर खान, एजाज़ बुद्धू समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और शिविर संचालन में सहयोग किया।
श्रद्धालुओं ने ट्रस्ट की इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक सकारात्मक सामाजिक उदाहरण बताया जो "सेवा और समर्पण की मिसाल है।"
COMMENTS