तकनीकी खेती से बढ़ेगी किसानों की आमदनी, आत्मा योजना की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए दिशा-निर्देश जौनपुर ।कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार देर शाम...
तकनीकी खेती से बढ़ेगी किसानों की आमदनी, आत्मा योजना की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए दिशा-निर्देश
जौनपुर।कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार देर शाम जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजना अंतर्गत गठित अधिशासी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद की कृषि कार्य योजना और आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि जौनपुर कृषि प्रधान जनपद है और यहां कृषि क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि अगर सभी संबंधित विभाग और संस्थाएं समन्वय से कार्य करें तो परंपरागत खेती से हटकर तकनीकी खेती को अपनाकर किसान खुशहाल बन सकते हैं। उन्होंने प्रशिक्षण, प्रदर्शन और जागरूकता के माध्यम से किसानों की स्थिति सुधारने पर बल दिया।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कृषि तकनीकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा), राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (NFSM) और उत्तर प्रदेश श्री अन्न (मिलेट्स) पुनरोद्धार कार्यक्रम की जिला कार्य योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई।
इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत 4.26 करोड़ रुपये तथा पूरी कृषि कार्य योजना में कुल 6.78 करोड़ रुपये व्यय किए जाने का प्रावधान है।
जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि किसानों को देश की प्रतिष्ठित कृषि संस्थाओं में भ्रमण और प्रशिक्षण दिलाया जाए, जिससे वे नवीनतम तकनीकों को अपनाकर अपनी पैदावार और आमदनी में वृद्धि कर सकें। उन्होंने गौ-आधारित प्राकृतिक खेती और श्री अन्न (मिलेट्स) को प्रोत्साहन देने की बात करते हुए कहा कि इससे न केवल लागत घटेगी बल्कि बेहतर उत्पादन के साथ कृषि का सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण भी सुनिश्चित होगा।
कार्यक्रम का संचालन उप परियोजना निदेशक (आत्मा) डॉ. रमेश चंद्र यादव ने किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडे, जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह, जिला उद्यान अधिकारी डॉ. सीमा सिंह राणा, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सुरेश कुमार कन्नौजिया, डॉ. आरके सिंह समेत समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
COMMENTS