"तेज रफ्तार में ब्रेकर बना जानलेवा, दो युवकों की दर्दनाक मौत, तीसरा गंभीर" तामीर हसन शीबू जौनपुर बदलापुर/प्रतापगढ़। आसपुर देवसर...
"तेज रफ्तार में ब्रेकर बना जानलेवा, दो युवकों की दर्दनाक मौत, तीसरा गंभीर"
तामीर हसन शीबू
जौनपुर बदलापुर/प्रतापगढ़।आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के धरौली पुल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बदलापुर थाना क्षेत्र के दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों युवक एक पारिवारिक कार्यक्रम से बाइक से लौट रहे थे। स्पीड ब्रेकर पर असंतुलित होकर बाइक फिसल गई, जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरा युवक घायल हो गया।
मृतकों की पहचान ऊदपुर घाटमपुर निवासी अखिलेश गौतम (27) पुत्र स्वर्गीय भारत गौतम और सरायत्रिलोकी निवासी राहुल गौतम (24) पुत्र राजेंद्र गौतम के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक तेजीबाजार थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी विशाल बताया गया है, जिसका उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि तीनों युवक रिश्तेदार थे और एक साढ़ू के बेटे के जन्मदिन समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। अखिलेश की मां सुगना देवी गहरे सदमे में हैं, जबकि भाई राकेश, कमलेश और मंगला का रो-रोकर बुरा हाल है। राहुल की पत्नी मंजू और मां शीला देवी बेसुध हैं। भाई रमेश गमगीन माहौल में शव के पास देर तक बैठा रहा।
घटना की सूचना फैलते ही दोनों गांवों में मातम पसर गया। परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए लोगों का तांता लगा है। दलित बस्ती में हुई इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर के स्पष्ट संकेत और सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं न हों।
COMMENTS