श्रावण माह में श्री गौरीशंकर धाम में उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब, कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतज़ाम तामीर हसन शीबू जौनपुर सुजानगंज...
श्रावण माह में श्री गौरीशंकर धाम में उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब, कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतज़ाम
तामीर हसन शीबू
जौनपुर सुजानगंज सैकड़ों वर्षों पुराना आस्था का केंद्र श्री गौरीशंकर धाम श्रावण मास के आगमन के साथ भक्तिमय रंग में रंग चुका है। भगवान शिव-पार्वती के पावन विग्रह वाले इस मंदिर में श्रावण मास, शिवरात्रि और विशेष सोमवार के अवसर पर लाखों श्रद्धालु दर्शन और जलाभिषेक हेतु पहुंचते हैं।
इस वर्ष भी कांवड़ यात्रा की शुरुआत के साथ कल से महादेव के भक्तों का जनसैलाब उमड़ने की उम्मीद है। मंदिर समिति के अनुसार, श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चार से पांच थानों की पुलिस फोर्स को मंदिर परिसर और उसके आसपास की व्यवस्था में तैनात किया गया है, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
प्राकृतिक वातावरण से घिरे इस मंदिर में धार्मिक अनुष्ठानों, रुद्राभिषेक, विवाह संस्कारों और कथा-प्रवचनों का नियमित आयोजन होता है। साथ ही यहां का वार्षिक मेला आसपास के कई गांवों के लिए सांस्कृतिक और सामाजिक मेलजोल का माध्यम बनता है।
श्री गौरीशंकर धाम न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यह क्षेत्रीय एकता, लोक संस्कृति और सनातन परंपराओं के संरक्षण का भी प्रतीक बन चुका है।
मंदिर समिति ने भक्तों ने अपील की है कि दर्शन व पूजा के दौरान संयम और नियमों का पालन करें तथा किसी भी आवश्यकता या आपात स्थिति में मंदिर सेवा दल और तैनात पुलिस से संपर्क करें।
COMMENTS