समाजवादी मजदूर सभा सरकारी विद्यालयों के मर्जर के विरोध में भाजपा पीडीए समाज को शिक्षा से दूर रखना चाहती हैं: अमित यादव अनवर हुसैन जौनपुर: ...
समाजवादी मजदूर सभा सरकारी विद्यालयों के मर्जर के विरोध में
भाजपा पीडीए समाज को शिक्षा से दूर रखना चाहती हैं: अमित यादव
अनवर हुसैन
जौनपुर: समाजवादी मजदूर सभा द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसमें बीजेपी सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों को बंद करने के निर्णय के विरोध किया गया तथा 22 जुलाई 2025 को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल महोदया को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री अमित यादव जी राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी मजदूर सभा ने कहा कि पूर्व में सरकारें हर एक कोस पर पाठशाला का निर्माण कराती थी ताकि शिक्षा का स्तर बढ़ सके लेकिन वर्तमान की योगी सरकार पाठशाला के बजाय हर एक कोस पर मधुशाला बना रही हैं। भाजपा का उद्देश्य पीडीए समाज को शिक्षा से दूर रखना हैं। ग्रामीण अंचलों में प्राथमिक विद्यालय का दर्जा अत्यंत ऊंचा हैं। गांव में सरकारी विद्यालय विकास मार्ग का मील का पत्थर हैं। ग्रामीणों की भावना जुड़ी हुई हैं। अगर किसी विद्यालय में छात्र कम हैं तो उसका जिम्मेदार सरकार स्वयं हैं। उन कमियों को तलाशना चाहिए जिससे छात्रों का रुझान सरकारी विद्यालयों में बढ़ाया जा सके।
आगे श्री यादव ने कहा कि सरकारी विद्यालयों का मर्जर न्यायपूर्ण और तर्कसंगत नहीं हैं इसलिए सरकार को इस निर्णय को वापस लेना चाहिए।
राम प्रताप बिंद और विशाल कनौजिया को जिला उपाध्यक्ष मजदूर सभा का बनाया गया। रमाशंकर चौहान को जिला सचिव और सादिक अली को जिला कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया और साहब लाल बिंद को विधानसभा शाहगंज का सचिव मनोनीत किया गया। बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार शर्मा जिला अध्यक्ष और संचालन मंजय कन्नौजिया ने किया। विशिष्ट अतिथि सीमा खान राष्ट्रीय सचिव साथ ही प्रदीप यादव जिला उपाध्यक्ष और अखिलेश यादव जफराबाद विधानसभा अध्यक्ष और साथ में तौसीफ सिद्दीकी और मेहंदी लाल आदि लोगों उपस्थित रहें।
COMMENTS